बेगुसराय, जून 13 -- बखरी, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 की निवासी निर्मला कुमारी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। निर्मला कुमारी ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे जब वह अपने पति विनय कुमार चौरसिया के साथ मक्खाचक रजिस्ट्री ऑफिस के निकट अपने भवानी नीर प्रतिष्ठान में बैठी थीं। उसी समय वार्ड संख्या 18 के मक्खाचक निवासी लड्डूलाल साहु के पुत्र अमरजीत साहु अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचा और उनके पति से गल्ला में रखे रुपए निकालने को कहने लगा। जब उनके पति ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने मिलकर उन्हें जमीन पर पटक दिया। इस दौरान अमरजीत ने पिस्तौल कनपटी पर सटाकर गोली मारने की धमकी दी। निर्मला देवी ने जब अपने पति को बचाने की कोशिश की, तो अमरजीत ने पिस्तौल के बट से उनके चेहरे पर जोरदार वार ...