बेगुसराय, मई 19 -- बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय में कृषि भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यहां संयुक्त कृषि भवन का निर्माण कराया जाएगा। यह दो मंजिला भवन अनुमंडल स्तरीय कार्यालय के रूप में किसानों को सुविधा प्रदान करेगा। इसका शिलान्यास वर्चुअल तरीके से सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। इस भवन का निर्माण एक वर्ष के अंदर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसका निर्माण अनुमंडल मुख्यालय के समीप बंदोबस्त कार्यालय के बगल में कराया जाएगा। जहां से किसानों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी। अनुमंडल कृषि अधिकारी अभिनीत यादव ने बताया कि इस भवन के निर्माण होने से किसानों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें अनुमंडल स्तर पर मिलने वाली तमाम सुविधा यहां से दी जाएगी। बहुत कम मामलों में उन्हें जिला मुख्यालय जाने की जरू...