बेगुसराय, जून 11 -- बखरी, निज संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य सरकार के भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य को लेकर मिट्टी की जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है। मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के समीप मैदान की दो जगहों से पटना से आई मशीनों की मदद से मिट्टी के सैंपल लिए गए। भवन निर्माण विभाग के कर्मियों ने बताया कि मिट्टी के सैंपल को गहराई से लिया गया है, ताकि निर्माण स्थल की मजबूती सुनिश्चित की जा सके। यह सैंपल जांच के लिए पटना स्थित सरकारी प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद ही भवन निर्माण के लिए स्थल का अंतिम चयन किया जाएगा। मालूम हो कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस नए भवन के निर्माण के लिए 16 करोड़ 6 लाख 21 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने बता...