बेगुसराय, जून 7 -- बखरी,निज संवाददाता। नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन में 14 जून को जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेन्द्र मेहता, जिले के सभी विधायक, विधान पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधिगण भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी करेंगे। यह बैठक सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगी। प्रभारी मंत्री संजय सरावगी की उपस्थिति में जिले के सभी बीस सूत्री सदस्य गण सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस संदर्भ में जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, भाजपा जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजीव वर्मा सम...