मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संत रविदास महासंघ के नेतृत्व में शनिवार को बखरी में दरभंगा रोड किनारे बसे भूमिहीन परिवारों ने विरोध प्रदर्शन किया। इन परिवारों का कहना था कि उन्हें वर्ष 1994 में इंदिरा आवास मिला था। अब सड़क निर्माण विभाग की ओर से घर हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। इसको लेकर वे चार अगस्त को सुबह 11 बजे से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। मौके पर महासंघ के प्रदेश महासचिव जयमंगल राम, जिला महासचिव मनोज राम, राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार राम, अजय राम, अनवर बैठा, सोनेलाल राम, गरीबनाथ राम, राजकुमार राम, हुलास राम, विलास राम, दिलीप राम, अशोक राम, सुनीता देवी, मिंता देवी, आरती देवी, नेहा देवी आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...