बेगुसराय, जुलाई 3 -- बखरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान के समीप बुधवार देर रात बदमाश ने एक बुजुर्ग की हत्या मंदिर के त्रिशूल से कर दी। घटना उस समय हुई जब वह अपने डेरा में सोये थे। मृतक की पहचान मुख्य बाजार के मोरकाही वार्ड नंबर 23 निवासी रामसुन्दर राय के 65 वर्षीय पुत्र इन्द्रदेव राय के रुप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार व थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के भांजा मंजेश ने बताया कि इंद्रदेव राय उजान बाबा स्थान के समीप डेरा बनाकर रहते थे। वहीं 10-12 दिन पहले बच्चों में खेलने के दौरान विवाद हो गया था। इसमें इंद्रदेव राय के भतीजे अमित राय का बच्चों के साथ मारपीट करने वाले ...