बेगुसराय, नवम्बर 17 -- बखरी,निज संवाददाता। खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर अधिकारियों की टीम ने स्थानीय खाद दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया। अधिकारियों की टीम ने शिकायतों को गंभीरता से लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों व दुकानदारों से भी पूछताछ की है। जिला कृषि अधिकारी अभिषेक रंजन के नेतृत्व में सोमवार को दुकानों की जांच की गई है। इनके द्वारा शकरपुरा चौक स्थित शिवम कृषि केंद्र तथा ढाला चौक स्थित एमके ट्रेडर्स में जाकर शिकायतों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अनियमितता सामने आई है। बताया कि निर्धारित मूल्य से अधिक कीमतों पर खाद बेचने की शिकायत मिली है। बताया कि बखरी इलाके में कुछ दुकानदारों द्वारा अधिक कीमतों पर खाद बेचे जाने की शिकायत मिल रही है। इस आलोक में जांच अभियान शुरू किया गया है। आगे भी इस तरह की शिकायत मिलने के बाद ...