सीवान, अगस्त 11 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के बखरी गांव स्थित आनंद बाग व सुंदर बाग मठ पर आयोजित दो दिवसीय संत सम्मेलन व मेले का समापन रविवार को हो गया। दूसरा दिन आए हुए संतो को मठाधीश राजबलभ दास उर्फ जंगली दास ने संतो को अंग वस्त्र व अन्य उपहार देकर विदा किया। उन्होंने इस मौके पर मठ से जुड़े विभिन्न पहलुओं को संतो को बताया व गुरु शिष्य परंपरा पर विस्तृत चर्चा की इस अवसर पर स्थानीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, जिला पार्षद ब्रजेश कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। संत सम्मेलन में दूर-दूर से आए हुए संतों को मठ और उसके आसपास के भवनों तथा स्कूल में ठहरने की व्यवस्था की गई थी। मेले के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मेला शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया।

हिंदी हि...