बेगुसराय, अप्रैल 21 -- बखरी, निज संवाददाता। फुले अम्बेडकर विचार मंच द्वारा यहां भीम मार्च निकाला गया। अम्बेडकर जयंती के दिन अनुमंडल प्रशासन एवं सामंती ताकतों द्वारा अम्बेडकरवादियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं बाबा साहेब के प्रतीकों के अपमान के आरोप में निकाले मार्च की शुरुआत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों द्वारा अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब के स्मारक पर माल्यार्पण के साथ हुई। लोगों ने गाजे-बाजे के साथ मंच के अध्यक्ष कैलाश सदा, रविराज पासवान, राजा पासवान, लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान के संयुक्त नेतृत्व में मख्खाचक, रामपुर, पठनटोली, सलौना होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक मार्च निकाला। अनुमंडल कार्यालय आने के पश्चात अम्बेडकरवादियों द्वारा धरना तथा प्रतिरोध सभा की गई। सभा की अध्यक्षता प्रदीप कुमार ने की। संचालन पूर्व ...