बेगुसराय, फरवरी 16 -- सिंघौल, निज संवाददाता। जिले में पूर्व से संचालित एकमात्र जिला स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला का अब कुछ भार कम होने वाला है। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बखरी में एक नए अनुमंडल स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला बनकर तैयार है जिसका सोमवार को विधिवत उद्घाटन कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय वीडियो कांफ्रेनसिंग के माध्यम से करेंगे। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि हालांकि जिला का मौजूदा वित्तीय वर्ष में मिट्टी जांच लक्ष्य 16080 है जिसे पूरा किया जा चुका है लेकिन बखरी में अनुमंडल स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला खुलने से आसपास के आधा दर्जन से ज्यादा प्रखंड के हजारों किसानों को अपने खेत की मिट्टी जांच करवाने में सहूलियत होगी। गौरतलब है कि मिट्टी जांच के उपरांत ही किसानों को अपने खेतों में किस प...