बेगुसराय, दिसम्बर 3 -- बखरी, निज संवाददाता। पुलिस ने लड़कियों और महिलाओं को बहलाकर-फुसलाकर अपहरण कर देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो युवतियों को मुक्त कराया है। उनकी उम्र करीब 20 से 25 वर्ष की है। गिरोह से जुड़े एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह पूरी कार्रवाई एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई। घटना के संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 2 दिसंबर की रात लगभग 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की नदैल घाट से सलौना चैती दुर्गा मंदिर की ओर आई है और वह काफी घबराई हुई है। इसके बाद संजय खलीफा, साजन कुमार और राधा देवी वहां पहुँचकर लड़की को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तुरंत घटनास्थल भेजा गया, लेकिन आरोपी ...