बेगुसराय, सितम्बर 28 -- बखरी, निज संवाददाता। स्थानीय पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लड़कियों एवं महिलाओं को बहला-फुसलाकर अपहरण कर वेश्यावृत्ति कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेलने के लिए लाई गई एक महिला को बरामद किया गया तथा एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के काशीपुर लखना चौक निवासी स्व. विश्वनाथ यादव के 26 वर्षीय पुत्र छोटू यादव उर्फ छोटू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बीते शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक किसी अनजान महिला को बेचने के इरादे से बखरी लाया है और अधिक पैसे के लिए अलग-अलग जगहों पर मोल भाव कर रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस अधिकारी कुंदन कुमार के ने...