बेगुसराय, जुलाई 25 -- बखरी, निज संवाददाता। लगातार कोशिश के बावजूद बखरी में विद्युत आपूर्ति सिस्टम दुरुस्त नहीं हो सका है। इलाके में मामूली बारिश और हवा को वजह को बताकर बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया जाता है। ऐसे में लोग अब कई तरह के सवाल भी खड़े करने लगे हैं। शुक्रवार की सुबह डरहा स्थित पावर सब स्टेशन से जुड़े पांच फीडर की बिजली घंटों बाधित रही। सभी फीडरों के लाइन को सुबह के करीब 6 बजे बंद किया गया। इसके बाद कई घंटे बाद आपूर्ति शुरू की गई। जानकार बताते हैं कि हवा और बारिश की वजह से लाइन को बंद किया गया है। वहीं कई जगह फाल्ट की समस्या भी आई है। बखरी फीडर को सुबह 6 बजे के बाद 9:10 में, रामपुर को 11:55 में, घाघरा को 10:30 बजे, परिहार फीडर को 11:30 बजे तथा अकहा फीडर को सुबह 6 बजे के बाद 11:10 पर चालू किया गया है। वार्ड पार्षद सह अधिवक्ता मधुस...