गोपालगंज, जून 4 -- मध्य विद्यालय रामपुर दाउद पूर्वी छोर में बनाया गया मतदान केंद्र सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, फिर होगी मतगणना 2021 में हुए मुखिया पद के चुनाव परिणाम को चंद्रकांत सिंह ने दी थी चुनौती कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड की बखरी पंचायत में मुखिया पद के लिए गुरुवार को एक बूथ पर दोबारा मतदान होगा। मतदान को शांति, निष्पक्षता और कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय से मतदान कर्मियों का दल रवाना हो गया है। मतदान से पूर्व प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी एवं बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने आदर्श आचार संहिता का पाठ कराया और मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण दिया। यह मतदान मुंसिफ अदालत के आदेशानुसार मतदान केंद्र संख्या 365 पर कराया जाएगा। इस केंद्र पर दोबारा मतदान कर मतगणना उसी दिन शाम तक पूरी कर परि...