बेगुसराय, जून 27 -- बखरी, निज संवाददाता। नगर परिषद के उपचुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 में शनिवार को मतदान होना है, जिसके लिए मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्रियों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। इस उपचुनाव में कुल दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला मतदाता शनिवार को करेंगे। चुनाव प्रचार गुरुवार शाम को थम गया है। एसडीएम सह निर्वाची अधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि वार्ड पार्षद पद के लिए हो रहे इस उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है, वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।वार्ड 5 के सामुदायिक भवन में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया आ...