बेगुसराय, जुलाई 16 -- बखरी, निज संवाददाता। बखरी डीएसपी ने खाकी वर्दी में दाग लगाया है। जब हमारे विधायक सूर्यकांत पासवान इनके कुकृत्य को उजागर किया तो हमारे विधायक को भी अपने दलाल के माध्यम से कलंकित करने का कुप्रयास किया है। इसलिए डीएसपी माफी के काबिल नहीं है। ऐसे पुलिस अधिकारी पर जब तक कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक हमलोग चुप बैठनेवाले नहीं हैं। हमलोग बिहार के डीजीपी से मिलकर इस भ्रष्ट डीएसपी की शिकायत करेंगें। ये बातें बखरी अनुमंडल कार्यालय पर सीपीआई द्वारा आयोजित घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के तहत पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बुधवार को कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन माह का गल्ला जून से जुलाई के बीच दिया, लेकिन यहां के अधिकारी की मिलीभगत से 30 हजार टन गल्ला बेच दिया गया है। हमारे विधायक ने आवाज उठायी है। बखरी डीएसपी के ऊपर ...