सीवान, अगस्त 7 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के बखरी गांव स्थित आनंद बाग व सुंदरबाग मठ में 9 अगस्त से शुरू हो रहे दो दिवसीय संत मेला की तैयारी जोरों पर है। बखरी गांव में आयोजित संत समागम में दूर-दराज से आए संत-महात्मा जुटेंगे। साथ ही भव्य व विशाल मेला का ग्रामीण समेत अन्य लोग लुत्फ उठायेंगे। संत समागम व मेला के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। दिल्ली, कोलकाता, आसनसोल, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, जहानाबाद, आरा, नवादा, नालंदा समेत कई स्थानों से श्रद्धालुओं के आने की खबर मिल रही है।ग्रामीणों के अनुसार, 51 वर्षों से प्रति वर्ष सावन महीने की पूर्णिमा को संत समागम व मेले का आयोजन किया जाता है। बखरी आनंदबाग में संत जगन्नाथ दास व सुंदरबाग में साधक प्रवर भगवान दास की समाधि स्थल है। यहां पर बने मंदिरों से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड...