समस्तीपुर, जुलाई 24 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी नगर पंचायत के बखरी बुजुर्ग के वार्ड 11 में लोगों को नल जल का पानी तीन दिन से नहीं मिल रहा है। पानी नहीं मिलने से लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। वार्ड के विमला देवी, पूनम देवी, सविता कुमारी, हरि पासवान, सुनीता देवी, महेंद्र पासवान, मंजू देवी, ममता देवी, राजकुमारी देवी, शब्बीर अलम आदि लोगों का कहना है की हमलोगों के घर में बहुत दिन से पानी नहीं दिया जा रहा है। पानी के लिए गांव में भटक कर चापाकल से पानी भरकर पीने को मजबूर हैं गांव में मात्र एक दो चापाकल ही चलता है। उस चापाकल पर लाइन में लग कर पानी लेने में घंटों समय लग जाता है। पानी के लिए सुबह दो तीन घंटा एवं शाम में भी दो तीन घंटा लग जाता है। लोगों ने बताया की पानी के लिए नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को कहा भी गया लेकिन कोई नहीं सुन र...