बगहा, जून 17 -- गौनाहा। थाना क्षेत्र के बखरी गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर से मिट्टी समतल करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने और उसकी चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान बखरी गांव निवासी रामदेव महतो के पुत्र प्रमोद महतो 45 के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार, गांव के विजय महतो के घर की नींव की भराई के लिए दरवाजे पर मिट्टी गिरायी गयी थी। इसको ट्रैक्टर के लेवलर से समतल किया जा रहा था। इसी दौरान मिट्टी में ट्रैक्टर का चक्का धंस गया और ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में प्रमोद महतो ट्रैक्टर के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। ट्रैक्टर से आग और धुआं निकलने लगा जिससे बचाव कार्य में थोड़ी देरी हुई। बाद में किसी तरह ट्रैक्टर को जब सीधा कर उन्हें बाहर निकाला गया तो उनकी हालत बिगड़ चुकी थी। गंभीर हा...