बेगुसराय, सितम्बर 29 -- बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल बनने के तीन दशक बाद बखरी को आखिरकार अनुमंडलीय अस्पताल का तोहफा मिल गया। सोमवार को पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 करोड़ 19 लाख की लागत से बनने वाले 50 शय्या वाले अनुमंडलीय अस्पताल भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (प्री-लैब) का भी उद्घाटन किया। बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा नगर क्षेत्र के जागीर गाछी में बनने वाले इस अस्पताल के शिलान्यास से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला प्रवक्ता व पूर्व पार...