बेगुसराय, दिसम्बर 1 -- बखरी,निज संवाददाता। खगड़िया-बखरी रोड पर सोमवार को सांखू गांव के पश्चिमी चौक के पास सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतका की पहचान सांखू गांव निवासी रामबदन तांती की 62 वर्षीया पत्नी सुरो देवी के रूप में की गई है जो रोजमर्रा का सामान व फूल लेने के लिए जा रही थीं। उसी दौरान खगड़िया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत परिहारा थाना की पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा गंभीर रूप से जख्मी महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी लाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इधर, महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का ...