बेगुसराय, अप्रैल 21 -- बखरी, निज संवाददाता। नगर परिषद इलाके स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक का शव नर्सिंग होम के एक कमरे से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसो निवासी अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील झा के 24 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह गुरुवार से दुर्गा मंदिर के समीप स्थित नर्सिंग होम में कंपाउंडर के तौर पर काम करना शुरू किया था। उसी नर्सिंग होम के ऊपरी तल पर स्थित कमरे में रह भी रहा था। सोमवार सुबह जब क्लीनिक का एक अन्य कर्मचारी काम पर पहुंचा तो उसका काउंटर खाली मिला और क्लीनिक में पहले से सफाई हो चुकी थी। उसे कुछ अजीब महसूस हुआ, जिसके बाद उसने आसपास और नजदीकी चाय दुकान पर खोजबीन की लेकिन रवीश का कुछ पता नहीं चल पाया। संदेह...