बेगुसराय, जनवरी 30 -- बखरी, निज संवाददाता। बखरी के चार परीक्षा केंद्रों पर 35 विद्यालयों की दो हजार पांच सौ 44 छात्राएं शनिवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगी। इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।यह जानकारी एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने दी। उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर सारी कवायद पूरी कर ली गई है।उन्होंने अभिभावकों और छात्राओं से समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की अपील भी की है।उन्होंने बताया कि अनुमंडल में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए है।इसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शकरपुरा, बखरी, प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय के अलावे एमबीडीआई कालेज रामपुर शामिल है।सभी केंद्रों पर सिर्फ छात्राएं ही परीक्षा देंगी।शकरपुरा केंद्र पर 14 विद्यालयों की आर्ट में 379,कॉमर्स में सिर्फ एक और साइंस में 433 सहित कुल 813 छात्राओं ...