बेगुसराय, जून 23 -- बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय को खगड़िया जिले से जोड़ने वाली अलौली-बखरी सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। लंबे समय से इस सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है। हाल में ही हुई बारिश ने सड़क की तस्वीर को और भी बिगाड़ दिया है। दो साल से सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। मात्र एक किलोमीटर सड़क का निर्माण अब तक नहीं कराया गया है। खराब सड़क के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है, सड़क पर 2 से 3 फीट गड्ढे बन गए हैं। छोटे वाहन चालक वैकल्पिक तौर पर मुहल्ले की सड़क का इस्तेमाल कर रहे हैं, अब उनकी भी हालत दयनीय होने लगी है। स्थानीय वार्ड पार्षद सह अधिवक्ता मधुसूदन महतो ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद इस सड़क का निर्माण वर्ष 2021 में कराया गया, उसके कुछ दिनों बाद से...