बेगुसराय, फरवरी 17 -- बखरी। निज संवाददाता अनुमंडल मुख्यालय में मिट्टी जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने किया। यह जिले का दूसरा मिट्टी जांच केंद्र है, जहां से अब किसानों को इसकी सुविधा मिलेगी। उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय स्तर पर विधायक सूर्यकांत पासवान, एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ, जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार यादव आदि मौजूद थे। उद्घाटन समारोह के दौरान हुए कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए विधायक श्री पासवान ने कहा कि उनके द्वारा किसानों की समस्याओं को लगातार विधानसभा में उठाया गया है। उनके प्रयास से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि मिट्टी जांच के लिए किसानों को 30 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर जिला मुख्यालय स्थित प्रयोगशाला में जाना पड़ रहा था, लेकिन उनके प्रयास से सरकार ने इसकी ...