बेगुसराय, सितम्बर 10 -- बखरी, निज संवाददाता। पिछले कई दिनों से जोगबनी-दानापुर वंदे भारत ट्रेन का सलौना में ठहराव को लेकर जारी संघर्ष को निरंतर मुखर आवाज देने वाले 'हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का ही यह असर है कि रेलवे बोर्ड ने यहां इसका स्टॉपेज सुनिश्चित कर दिया है। जनसरोकार से गहरे और जमीनी स्तर पर जुड़े 'हिन्दुस्तान अखबार के 'बोले बेगूसराय अभियान के तहत इस मुद्दे को लेकर बीते दिनों लगातार कवरेज दिया गया। इस कवरेज में बखरी-सलौना क्षेत्र के लोगों की इस महत्वपूर्ण मांग समेत रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर उनके संघर्ष को खबरों का रूप दिया गया और सकारात्मक तरीके से रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाया गया। नतीजतन, खबरों ने जन दबाव को सही दिशा दी और रेलवे अधिकारियों को भी सलौना में वंदे भारत का ठहराव समयसारिणी में शामिल करना ...