बेगुसराय, अगस्त 31 -- बखरी। ढाला चौक स्थित सार्वजनिक नव दुर्गा स्थान समिति की वार्षिक आमसभा रविवार को महावीर स्थान मंदिर परिसर में हुई। आमसभा में पुरानी कमेटी में बिना किसी बदलाव के उसे ही दुर्गा मेला आयोजन की मंजूरी प्रदान की। सचिव रवि सहनी ने वार्षिक प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष अमरजीत सहनी ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। नई कार्यकारिणी में शिव सहनी को अध्यक्ष, शंकर सहनी व ओमप्रकाश केसरी को उपाध्यक्ष, रवि कुमार सहनी को सचिव, अशोक यादव व सियाराम पासवान को सह सचिव, अमरजीत सहनी को कोषाध्यक्ष, सुरेश सहनी व रामप्रसाद सहनी को अंकेक्षक तथा राजकुमार सहनी को कार्यालय प्रभारी मनोनीत किया गया। इसके अलावा द्रवेश्वर सहनी, सुशील सहनी, संतोष सहनी, रामचंद्र सहनी, राजेन्द्र शर्मा, बलराम सहनी, रामा सहनी, रंजीत सहनी, चंद्र...