मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बौद्ध धरोहरों को सहेजने के लिए शुरू यात्रा के क्रम में 13 देशों की 108 बौद्ध भिक्षुणी जिले के बखरा और वीरपुर गांव में पहुंचेंगी। 22 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर डीएम ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कला संस्कृति अधिकारी को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। दरअसल, ईसा पूर्व छठी शताब्दी में महाप्रजापति गौतमी के नेतृत्व में की गई 300 किमी की ऐतिहासिक यात्रा को धरोहर के रूप में ये बौद्ध महिलाएं सहेज रही हैं। इसी को लेकर वे बिहार के बौद्ध स्थलों पर पहुंच रही हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के मुख्य सचिव के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार लाल ने इसको लेकर कला संस्कृति विभाग के सचिव समेत चार जिलों के डीएम को निर्देश दिया। पश्चिम व पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों में इ...