रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- किच्छा, संवाददाता। ग्राम बखपुर में शनिवार को ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि बखपुर में बहुद्देशीय भवन का निर्माण किया जाएगा। यह भवन गांव के सार्वजनिक कार्यों, सभाओं और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प के साथ चहुंमुखी विकास कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा की घड़ी में स्वयं मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों की निगरानी करते हैं। ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने कहा कि ग्राम बखपुर सहित पूरे ब्लॉक क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है। बखपुर में बनने वाला बहुद्देशीय भवन गा...