बेगुसराय, अगस्त 17 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। सावंत पंचायत के बखड्डा ग्राम में रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे सुषुप्तावस्था में ही सांप के डसने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बखड्डा वार्ड संख्या 8 निवासी स्व. जोगिंदर पासवान के 50 वर्षीय पुत्र हरदेव पासवान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह गांव में ही रहकर सड़क में ईंट सोलिंग लगाने का कार्य करते थे। इसके अलावा और जो मजदूरी का काम मिलता था उससे अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। हरदेव की मौत से उनकी बुजुर्ग मां, पत्नी माला देवी, पुत्र हरिकिशुन कुमार, पुत्री रानी कुमारी आदि का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार यादव, जिप सदस्य प्रेमलता कुमारी, मुखिया काजल कुमारी, समाजसेवी संजय पासवान आदि ने जिला प्रशासन से गरीब परिवार को सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की ...