फतेहपुर, मई 8 -- जहानाबाद। थाना क्षेत्र के बंथरा गांव में एक घर से मंगलवार रात शातिरों ने बक्से का ताला तोड़ नगदी जेवर सहित करीब तीन लाख का माल पार कर दिया। चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे। परिवार के लोग गर्मी होने के कारण बाहर बरामदे में सो रहे थे। बुधवार सुबह चोरी की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बंथरा निवासी नीरज परिहार ने बताया कि मंगलवार देर शाम वह परिवार सहित घर के बाहरी बरामदे में सो रहा था बुधवार की भोर पहर छोटे भाई धीरज की पत्नी पलक की नींद खुली तो उसने देखा कि मकान के दरवाजे खुले हैं। इसकी जानकारी उसने दी जिसपर अंदर जाकर देखा तो बक्सों के ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था तथा बक्से में रखे 10 हजार की नगदी सहित करीब तीन लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे। डायल-112 पर सूचना दी। मौके पर ...