चतरा, अक्टूबर 4 -- इटखोरी प्रतिनिधि इटखोरी थाना क्षेत्र के नंगवा गांव के समीप स्थित बक्सा डैम का नाला (स्पेल) में गिरने से एक युवक का दूसरे दिन भी कोई अता पता नहीं चला है। युवक इटखोरी प्रखंड निवासी कुणाल उर्फ सोनू शर्मा गुरुवार को बक्सा डैम के नाला पार कर रहा था इसी दौरान वह नाले में गिर गया। सूचना पाते ही पुलिस के साथ ही काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तैराकों की मदद से खोज बीन शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला। दूसरे दिन शुक्रवार को चय चौपारण से भी तैराक को बुलाया गया लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी कुणाल का पता नहीं चला है। घटना की सूचना मिलते ही चतरा सांसद कालीचरण सिंह व सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास इटखोरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने युवक के चाचा रत्ननेश्वर शर्मा से घटना की जानकारी ली। सांसद ने घटना पर दुख जताते हुए डीसी से बात ...