जमशेदपुर, अक्टूबर 24 -- छठ में टाटानगर से बिहार जाने वाले सैकड़ों यात्री परेशान हैं। ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिलने से टाटानगर स्टेशन पर सुबह-शाम अफरातफरी की स्थिति रहती है, क्योंकि चुनाव को लेकर बिहार मार्ग में इस वर्ष बसों की संख्या नहीं बढ़ी है। इससे लोगों के समक्ष छठ में सुरक्षित घर पहुंचना चिंता का विषय बना हुआ है। जनरल कोच में भीड़ के कारण सैकड़ों लोग जनरल टिकट लेकर आरा, बक्सर, सासाराम, गया, पटना, बरौनी व अन्य मार्ग की ट्रेनों में शौचालय के गेट, कोच के फर्श पर बैठकर परिवार के साथ यात्रा को लाचार हैं। जबकि वेटिंग के साथ जनरल टिकट लेकर भी लोग विभिन्न ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच पर सवार हो रहे हैं, ताकि जुर्माना देकर भी बैठ सकें। इधर, वेटिंग अधिक होने से शुक्रवार को टाटानगर से जयनगर साप्ताहिक ट्रेन में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का ...