बक्सर, सितम्बर 23 -- उठी आवाज बक्सर चैंबर ऑफ कामर्स ने रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक को लिखा पत्र पार्सल की सुविधा बहाल होने से बिहार व यूपी के व्यवसायी होंगे लाभांवित बक्सर, निज प्रतिनिधि। बक्सर रेलवे स्टेशन पर पार्सल की सुविधा पुन: बहाल करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। इसे लेकर बक्सर चैंबर ऑफ कामर्स ने पूर्व मध्य रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक को पत्र लिखकर स्थानीय स्टेशन पर पार्सल की सुविधा फिर से बहाल करने की मांग की है। कामर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने रेलवे को लिखे पत्र में कहा कि पार्सल की सुविधा पूर्व में बक्सर स्टेशन पर उपलब्ध थी। इससे शहर के साथ यूपी के व्यवसाईयों को अपना माल आयात व निर्यात करने में सुविधा होती थी। लेकिन, अब उनकी परेशानियां बढ़ गई है। बक्सर रेलवे स्टेशन बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है। इससे यह स्टे...