बक्सर, नवम्बर 11 -- स्वच्छता जहा-तहां पड़ी रहती है प्लास्टिक और खाने-पीने की चीजें रेलवे प्रशासन साफ-सफाई और कार्रवाई में बरत रहा सुस्ती फोटो संख्या- 06, कैप्सन- मंगलवार को बक्सर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पसरा कचरा। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तमाम कोशिशों के बावजूद बक्सर रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। प्लेटफॉर्म से लेकर फुट ओवरब्रिज तक गंदगी पसरी रहती है। इतना हीं रेलवे ट्रैक पर जहां-तहां कचरा फैला है। प्लास्टिक, कूड़ा-कचरा, खाने-पीने की बची चीजें, यहां तक कि इस्तेमाल किए गए कपड़े और अन्य अपशिष्ट खुले में बिखरे पड़े हैं। वहीं गंदे पानी का बहाव भी रेलवे ट्रैक पर हो रहा है। इसकी बदबू से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बक्सर रेलवे स्टेशन स्थित दो नंबर प्लेटफॉर्म पर सबसे आगे की तरफ थर्...