भभुआ, अगस्त 5 -- कांवरियों का दल सात किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा बड़वा पहाड़ी सुरक्षा में तैनात दिखे बेलांव थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवान (पेज चार की फ्लायर खबर) रामपुर, एक संवाददाता। बक्सर से गंगाजल लेकर सबार की दुर्गावती नदी के तट पर कांवरियों का जत्था पहुंचा। नदी में डुबकी लगाने के बाद महिला-पुरुष और बालक कांवरिया सात किमी. की लंबी दूरी पैदल ही तय कर नौहट्टा पहुंचे। वहां से दुर्गम बड़वा पहाड़ी की चढ़ाई की। कांवर में लगे घुंघरू की आवाज, बोल बम, जय शिव शंभू, हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा इलाका गूंजायन हो रहा था। ग्रामीण रास्ते में जगह-जगह इन कांवरियों की हौसला अफजाई कर रहे थे। इधर, कैलाश गिरी बड़वा पहाड़ी कमेटी के अध्यक्ष व नौहट्टा निवासी अर्जुन सिंह एवं अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार को नौहट्टा गांव से बस व अन्य वाहनों से 500 से अधिक कांवरिए...