भभुआ, अगस्त 3 -- पेज चार की खबर बक्सर से गंगा जल लाने के लिए कांवरियों का जत्था नौहटा से रवाना कैलाश गिरी बडवा पहाड़ी नौहटा शिव मंदिर में सावन का अंतिम सोमवारी को भगवान भोलेनाथ को करेगें जलाभिषेक रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र के नौहट्टा गांव से काफी संख्या में कांवरियों का जत्था बक्सर गंगाजल लेने के लिए रविवार को रवाना हुआ। कांवरियों में महिला,पुरुष, बच्चे भगवा कपड़ा पहने भोलेनाथ के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए। बोल बम, हर हर महादेव के नारे लगाते हुए सभी कांवरिया बस और अन्य वाहन से बक्सर के लिए रवाना हुए। जहां बक्सर में पहुंचकर स्नान कर रात्रि में गंगा जल लेकर सभी कांवरिया श्रद्धालु गाड़ी से ही सबार गढ़ दुर्गावती नदी के पास सोमवार की अहले सुबह पहुंचेंगे। जहां स्नान कर सभी कांवरिया श्रद्धालु पैदल सात किमी. चलकर 500 फीट ऊंचा...