भभुआ, फरवरी 18 -- पेज तीन की खबर बक्सर सांसद सहित सात लोग बयान के लिए कोर्ट के समक्ष हुए उपस्थित बक्सर सांसद सहित सात अभियुक्तो ने कोर्ट के समक्ष अपने को बताया निर्दोष आपराधिक मामले में अभियुक्त हैं बक्सर सांसद सहित इलाके के दस लोग भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसीजेएम प्रथम सुशील कुमार श्रीवास्तव की अदालत में मंगलवार को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में बक्सर सांसद सहित सात लोगो ने उपस्थित होकर अपना बयान दिया। वकील गोपाल सिंह के माध्यम से कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर बक्सर सांसद सुधाकर सिंह सहित सातो अभियुक्तो ने अपने को निर्दोष बताया और कहा कि हमलोगो को गलतढ़ग से फंसाया गया है। हम सभी लोग निर्दोष है। कोर्ट के समक्ष मंगलवार को बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, सिझुआ के प्रमोद सिंह पप्पु, कटराकला के राजदेव प्रसाद, रामपुर के रामेश्वर सिंह, मो...