हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 14 -- केंद्रीय कारा बक्सर के बाहर विदेशी नागरिकों के लिए विशेष जेल बनाई जाएगी। इसमें विदेशी महिला और पुरुषों को रखने की व्यवस्था होगी। इसके निर्माण के लिए करीब 5.58 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की मंजूरी दी गई है। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि बुधवार को कार्यालय कक्ष में गृह (कारा) विभाग से स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने 22 जिलों के केंद्रीय कारा एवं उपकारा में नए भवनों के निर्माण सहित अन्य कार्यो में तेजी लाने को कहा। सचिव ने अभियंताओं को समय सीमा पूरा करने की चेतावनी दी। देरी पर नाराजगी जताई और इसे प्राथमिकता देकर पूरा करने को कहा। अधिकारियों ने काम में देरी को लेकर चार संवेदकों को काली सूची में दर्ज किए जाने की जानकारी दी। बैठक में अपर सचिव, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, निदेशक अनुश्रवण व अ...