बक्सर, जून 20 -- बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है तेज रफ्तार स्कॉर्पियो रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी है। घटना वीर कुंवर सिंह सेतु (पुराना पुल) की है, जो बिहार और यूपी को जोड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काली रंग की स्कॉर्पियो बक्सर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। लोगों की माने तों गाड़ी में कई लोग सवार थे। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। अंधेरे में रेस्क्यू करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि स्कॉर्पियो में कितने लोग सवार थे। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। ...