बक्सर, मार्च 3 -- बक्सर। दधिचि देहदान समिति बक्सर इकाई की अध्यक्ष सह पूर्व चेयरमैन मीना सिंह, समिति के मुख्य संरक्षक प्रदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के सहयोग से शहर में पहले नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। ज्योति प्रकाश चौक पर रहनेवाले सर्राफ परिवार के पन्नालाल सर्राफ की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी द्वारा नेत्रदान की इच्छा जताने पर पटना आईजीआईएमस के डॉक्टर टीम डॉ.मारुति, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ.बालदेव कुमार द्वारा बक्सर में पहले नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। डॉक्टरों की टीम द्वारा दस मिनट की चिकित्सकीय प्रक्रिया के बाद नेत्रदानी के परिवार को समिति के सहयोग से टीम द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस मौके पर नेत्रदान करनेवाले स्व. पन्नालाल की पत्नी, बेटे विनीत सर्राफ, बहू किरण एवं समस्त परिवारजन उपस्थित रहे। ...