बक्सर, अगस्त 1 -- पेज 4, फोटो संख्या-25, कैप्सन- जनसुराज की बैठक में भाग लेते चंद्रविजय सिंह। बक्सर, हमारे प्रतिनिधि। जनसुराज के बुद्धिजीवी मंच की पहली बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय में हुई। जिसमें जिला बुद्धजीवी मंच का विधिवत गठन किया गया। बैठक में जनसुराज बुद्धजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व कर्नल राजेश कुमार और जनसुराज के जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक भी मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से बुद्धजीवी मंच का ज़िला संरक्षक डुमरांव महाराज चन्द्रविजय सिंह को बनाया गया। सुरेन्द्र राय को जिलाध्यक्ष और एनएन सिंह व ललित कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष और धनंजय दुबे को ज़िला सचिव की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र जनसुराज के बुद्धिजीवी मंच का विस्तार करते हुए एक बैठक की जाएगी। ताकि, जनसुराज के विचारों को सशक्त बनाया जा सके।

ह...