बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय वुशु प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नालंदा जिले के अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी बक्सर के लिए रवाना होंगे। बक्सर में 20 से 22 नवंबर तक इस प्रतियोगिता होगी। बक्सर के डीएम ने नालंदा समेत सभी जिलों को पत्र जारी कर खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। प्रतियोगिता केंद्रीय विद्यालय बक्सर और आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र बक्सर में किया जाएगा। जहाँ खिलाड़ियों के आवासन और भोजन की भी व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता शुरू होने से एक दिन पहले 19 नवंबर की शाम 4 बजे तक रिपोर्ट करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...