बक्सर, नवम्बर 25 -- बक्सर/चौसा। बक्सर के किला मैदान में अगला राज्यसभा सांसद खेल महोत्सव दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। इस खेल महोत्सव के संयोजक अरविंद कुमार ओझा उर्फ बबलू ओझा ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी है। बताया कि पिछले दिनों खेल महोत्सव का आयोजन राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे के नेतृत्व में शुरू किया गया था। इसमे जिले के कई खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के साथ हिस्सा लिया था। बताया कि दूसरे खेल महोत्सव का आयोजन 24 नवम्बर से होना तय था, लेकिन विधानसभा चुनाव की वजह से केन्द्रीय कोयला मंत्री के व्यस्त होने के कारण आयोजित नहीं किया जा सका। अब अगला खेल महोत्सव आगामी दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। जल्द ही इसकी सूचना खिलाड़ियों को दे दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...