सासाराम, मई 10 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। सनातन धर्म संस्कृति प्रचारक रामलीला मंडली काशी से आये कलाकारों ने दूसरे दिन बाबा बंगालनाथ मंदिर परिसर में ताड़का वध की प्रस्तुति दिखाई। संचालक सूर्यपाल चौरसिया के निर्देशन मे कलाक़ारो ने रामलीला कि भव्य प्रस्तुति दिखाई। रामलीला मे जब ऋषि मुनी ताड़का नामक राक्षसी के आतंक से ग्रसित हो चुके थे तब महर्षि विश्वामित्र राजा दशरथ से यज्ञ की रक्षा के लिए राम और लक्ष्मण को मांगने उनके महल पहुंचते है। जहां महर्षि ने राजा दशरथ से कहा हे राजन ताड़का नाम की राक्षसी के आतंक से ऋषि मुनी भयभीत हैं। मुनी जब यज्ञ की शुरुआत करते हैं तो उक्त राक्षसी विघ्न उत्पन्न करती है। हे राजन यज्ञ की रक्षा के लिए आपके जेष्ठ पुत्र राम और लक्ष्मण को लेने आया हूं। यह बात सुनते ही राजा दशरथ ने कहा- मुनिवर मेरे राम व लक्ष्मण बहुत कोमल व ...