बक्सर, नवम्बर 19 -- इटाढ़ी। प्रखंड क्षेत्र के बक्सर-धनसोई मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम ट्रैक्टर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना कोच मोड़ गांव के पास घटी। मृतक की पहचान नारायणपुर गांव के किशुन गोसाई के पुत्र लक्ष्मण गोसाई के रूप में की गई। बताया जाता है कि मृतक घटना के समय गेहूं लदी ट्रैक्टर पर बैठ कोच गांव से अपने गांव नारायणपुर जा रहा था। तभी, रास्ते में कोच गांव स्थित चिमनी के पास वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया। ट्रैक्टर से नीचे गिरने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाद में स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए फौरन अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...