जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- बक्सर से टाटा के लिए चलने वाली बक्सर-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन की एक बोगी से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया। घटना विद्यासागर और जामताड़ा स्टेशन के बीच, कालाझरिया गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक शू से धुआं दिखाई दी। जैसे ही लोको पायलट को धुआं की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल ट्रेन रोक दी। हालांकि, ट्रेन थोड़ी देर रुकी रही। ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...