जमशेदपुर, मार्च 7 -- बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लगने की उच्चस्तरीय जांच होगी। दक्षिण पूर्व जोन से यह आदेश हुआ है। वहीं, आद्रा मंडल रेलवे में जांच के लिए 10 और 11 मार्च की तिथि तय की गई है। ट्रेन ड्यूटी रेलकर्मियों को आद्रा बुलाया गया है, ताकि बयान दर्ज हो सके। घटना को लेकर लोको पायलट, गार्ड, एसी मैकेनिक, टीटीई से पूछताछ हो सकती है। हालांकि, बक्सर-टाटा एक्सप्रेस में आग लगने का कारण स्पष्ट है कि यात्रियों द्वारा शौचालय में बीयर और सिगरेट पीने से घटना हुई थी। आग लगने की सूचना से ट्रेन रुकने व अन्य जानकारी जांच में एकत्र किए जाएंगे। ट्रेन के बेडरोल एवं खानपान वेंडर से पूछताछ होने की उम्मीद है। विभिन्न विभागों के रेल अधिकारियों ने बक्सर एक्सप्रेस के क्षतिग्रस्त कोच का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया है। वहीं, ट्रेनों में औचक जा...