आरा, अगस्त 28 -- आरा, एसं। बक्सर के राजपुर और कैमूर के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जाने के दौरान जदयू सांसद लवली आनंद का भोजपुर में जगह-जगह स्वागत किया गया। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के समर्थकों के साथ भाजपा व जेदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता मुकेश सिंह राणा के नेतृत्व में भोजपुर में प्रवेश करने पर कोईलवर पुल पर गाजे-बाजे और फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। जीरोमाइल मोड़ के पास फ्रेंड्स ऑफ आनंद के नेताओं ने पूर्व जिला संयोजक डॉ सुरेन्द्र सागर के नेतृत्व में स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में मनोज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कौशल कुमार, अखिलेश मिश्रा, राजेश सिंह, मिथलेश पासवान, अमरेश सिंह, राहुल सिंह, धनोज सिंह, अगम पाण्डेय, रजनीश सिन्हा, सोनू सिंह, डॉ संदीप कुमार सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।...