बक्सर, दिसम्बर 6 -- बक्सर, हिप्र। आगामी 18 महीने में बक्सर-कोईलवर तटबंध का कालीकरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर शनिवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने 51.72 किलोमीटर बक्सर-कोईलवर गंगा तटबंध के बीच कालीकरण व सुरक्षात्मक कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बक्सर-कोईलवर तटबंध के 13 से 16 किमी के बीच सिमरी प्रखण्ड के केशोपुर गांव के पास कराये जा रहे मिट्टी कार्य प्रगति को देखा गया। मौके पर उपस्थिति बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि बक्सर-कोईलवर गंगा तटबंध पर कालीकृत सड़क के निर्माण के लिए निर्माण सामग्रियों का भण्डारण किया जा रहा है। साथ ही बताया कि कार्य समाप्ति की तिथि 18 माह है। ऐसे में डीएम ने कार्यपालक अभियंता को ससमय कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। मौके पर ...